मानव सेवा और जीवदया का कर्तव्य निभाकर संदेश दे रहे डॉ प्रवीण कटारा

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

मानव सेवा और जीवदया का कर्तव्य निभाकर संदेश दे रहे डॉ प्रवीण कटारा



जरूरतमंद तीन परिवार तक स्वय़ं  पहुंच राशन किट लेकर तो भावुक हो गये परिजन और बच्चे

सच्ची समाजसेवा,जनसेवा और जीवदया का कोई सानी नहीं है अगर व्यक्ति चाहे जिस मुकाम पर पहुंच जाए इतना भी पड़ लिख जाए लेकिन एक दूसरे के प्रति दया का भाव नहीं छोटे उससे बड़ी सच्ची सामाजिक सेवा का संदेश कुशलगढ़ में मंगलवार को देखना मिला यहां बता दें कि डॉ प्रवीण कटारा मूलतः वसुनी गांव के निवासी होकर इनके पिता खातुराम कटारा सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार होकर पूरा परिवार संस्कारों में भरा है जिसकी बानगी स्वयं डॉ प्रवीण कटारा है जो वर्तमान में बांसवाड़ा कमरा किराये लेकर रहते हैं अभी कुछ दिन पहले ही कोरोना महामारी के चलते कुशलगढ़ में है जहां मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के तीन अति जरुरत वाले परिवारों भोजन व्यवस्था समस्या और पीड़ा होने  के बारे सूचना मिलने पर सामर्थ अनुसार तीन राशन किट लेकर सबसे पहले कुछ दिन पूर्व आग में मकान जलकर पांच लाख से अधिक का नुक़सान होने वाले परिवार राजु राठौड़ के घर कांचला भगतपुरा पहुंचे तथा राशन किट देकर चर्चा पर घटना में झूलसी बालिका की कुशलक्षेम पूछने के बाद ढांढस बंधाया वहिं कोठारिया गांव में देवजी भाई के घर पहुंचे जहां तीन साल पहले अज्ञात बिमारी के चलते देवजी के परिवार में उसकी पत्नि बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गयी देवजी स्वयं चालक होकर दुर्घटना का शिकार है जिसके पांच छोटे बच्चे हैं जहां पहुंचकर राशन किट के साथ बच्चो को बिस्कीट वितरित किए वहि दरगाह क्षेत्र मे दरगाह की पूजा अर्चना करने वाले चाची के परिवार के पास पहुंचे तथा राशन किट देकर हर संभव मदद की बात कही तथा वनक्षेत्र मू भूखे बंदरों के प्रति जीवदया दिखाकर बिस्कीट भी खिलाएं । डॉ कटारा का कहना है कि अभी ऐसा समय है अति जरुरतमंद को मदद कर देना ही सच्चा मानव धर्म है इसके लिए समाज के सभी लोग आगे आए महामारी की चैन तोड़ने और एडवायजरी का पालन करें अपने आप पास के जरूरतमंद को किसी भी प्रकार मदद करें यह समय जीवन भर याद रहेगा ।

फोटौ कुशलगढ़ के कोठारिया में जरूरतमंद देवजी के परिवार के बच्चों को राशन किट देते डॉ प्रवीण कटारा

दरगाह क्षेत्र के परिवार को किट देकर कुशलक्षेम 

वन क्षेत्र मे वानरों के प्रति जीवदया दिखाते

टिप्पणियाँ