कुशलगढ़ में स्काउट गाइड टीम प्रशासन के दिशा निर्देश पर निभा रहे सामाजिक, मानवीय और जीवदया का पुनित सरोकार

 बांसवाड़ा राजस्थान जनतंत्र की आवाज ब्यूरो जगदीश चावडा

कुशलगढ़ में स्काउट गाइड टीम प्रशासन के दिशा निर्देश पर निभा रहे सामाजिक, मानवीय और जीवदया का पुनित सरोकार




कुशलगढ़ सचिव दिग्पालसिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम कर रही आमजन को जागरूक

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ नगर सहित देहात में स्काउट गाइड टीम जिला कलेक्टर कार्यालय प्रशासन के आदेश पर एनसीसी स्काउट गाइड टीम कुशलगढ़ सचिव दिग्पालसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण चैन तोड़ने, एडवायजरी का पालन करने की दिशा में मानवीय, सामाजिक और जीवदया का सरोकार निभाकर धरातल पर सेवा कार्यों में जुटे हैं जन सुरक्षा और संकल्प पखवाडे के साथ इन दिनों जारी गाइड लाइन सख्त पखवाड़े में गत 23 अप्रैल से प्रशासनिक दिशा निर्देश मास्क वितरण, पक्षियों के लिए पानी सकोरो,चुग्गा पात्र,सेनीटाइजर,घर से बाहर नहीं निकलने, वैक्सीनेशन कराने की दिशा में सार्थक पहल के साथ प्रतिदिन अपनी ड्यूटी नियमानुसार निभा रहे हैं टीम में रामगढ़ राउमावि शिक्षक प्रेमप्रकाश,खेडपुर रामदास परमार,ठुम्मठ माधवलाल कटारा,चुडादा दिव्या पण्डया,लोहारिया बड़ा मनीषा बारिया स्काउड गाइड अपनी सेवाएं दे रहे हैं ‌। कुशलगढ़ सचिव दिग्पालसिंह राठौड़ ने बताया कि टीम अब तक मास्क वितरण के साथ,टिकाकरण मोटिवेशन,टिकाकरण केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन करने,सरकारी और प्रशासनिक और शिक्षालयो में सकोरे बांधने,चुग्गा पात्र लगाने सहित एडवाइजरी पालन करने की अपील में सेवा कार्य आगामी आदेश तक सतत जारी है।

फोटो बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में स्काउट गाइड टीम की और से प्रशासनिक आदेश पर सेवा कार्य झलकियां

टिप्पणियाँ