लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने कच्ची बस्तियों में 400 भोजन के पैकेट वितरित किए*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने कच्ची बस्तियों में 400 भोजन के पैकेट वितरित किए*



*कभी उस गरीब की मदद करके देखिए और कभी भूखे को खाना खिला कर देखिए यकीन मानिए दिल को बहुत सुकून मिलता है प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा*


*लक्ष्मणगढ़* कल रविवार 8 अगस्त को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा  श्रावण मास के पवित्र महीने में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर कच्ची बस्तियों में 400 भोजन के पैकेट वितरित किए गए *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस शुभ महीने में गरीब असहाय भूखे लोगों को खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है इस बात को को ध्यान में रखते हुए लोगों को थोड़ी सी राहत पहुंचाई जाए इस उद्देश्य से कच्ची बस्तियों में भोजन के पैकेट वितरित किए गए* सभी को ध्यान रहे कि लक्ष्मणगढ़ ट्रस्ट के द्वारा समय-समय पर ऐसे अनेक सेवा कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे हैं कोरोना महामारी के समय भी ट्रस्ट के द्वारा लगातार सुखी राशन सामग्री एवं भोजन के पैकेट वितरित किए गए थे ट्रस्ट का एक ही उद्देश्य है कि जितना हो सके इतना प्रयास आम लोगों की सहायता करने का करना चाहिए और इसी मुख्य उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह कार्य किए जा रहे हैं इस अवसर पर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, संरक्षक दीनदयाल जोशी, संरक्षक सुभाष जोशी, कमल कुमावत, रमेश छिंछासवाला, मोती लाल जोशी, विष्णु बागड़ी, अमित सोनी,  महेश कुमावत, जितेंद्र कुमावत, सुरेश कुमावत एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ