विप्र सेना प्रमुख पं सुनिल तिवाड़ी रहे अजमेर जिले के दौरे पर।

 दिनांक 8 अगस्त 2021 को एक दिवसीय दौरे पर विप्र सेना प्रमुख पं सुनिल तिवाड़ी रहे अजमेर जिले के दौरे पर। 



इस दौरे में राजस्थान प्रदेश पदाधिकारी भी विप्र सेना प्रमुख के साथ मौजूद रहे। प्रवतपुरा शिव मंदिर पर दर्शन वह स्वागत, परशुराम मंदिर में दर्शन, परशुराम सर्किल पर भव्य स्वागत, ब्रह्मा जी मंदिर दर्शन, पुष्कर घाट पर पूजा अर्चना के बाद विप्र सेना प्रमुख का काफिला पुष्कर स्थित वैष्णव धर्मशाला में आयोजित विप्र पंचायत में पहुंचा। ये जानकारी विप्र सेना विधाधर नगर अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा ने बताया  की काफिले में 50 से अधिक अजमेर की गाड़ियां शामिल थीं।

टिप्पणियाँ