इनरव्हील क्लब बहरोड़ एवँ पशुपालन विभाग अलवर के संयुक्त तत्वावधान में क कूड़ी आश्रम गौ शाला मोहम्मदपुर में गायों की डी वर्मिंग, गल घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण एवँ बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया,

 इनरव्हील क्लब बहरोड़ एवँ पशुपालन  विभाग अलवर के संयुक्त तत्वावधान में क कूड़ी आश्रम गौ शाला मोहम्मदपुर में गायों की डी वर्मिंग, गल घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण एवँ बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया,



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुभेच्छा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ विजय मण्डोवरा रहे l

शिविर प्रभारी एवँ इनरव्हील क्लब बहरोड़ की अध्यक्ष डॉ अर्चना श्रृंगी ने बताया कि गौ शाला में एक हजार गायों को क्रमि नाशक दवा पिलाई गई एवँ गल घोंटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया साथ ही एक सौ बछड़ों का बंध्याकरण भी शिविर के दौरान किया गया,

इनरव्हील क्लब बहरोड़ की संस्थापक एवँ संरक्षक अनुपमा शर्मा ने बताया कि टीकाकरण का समस्त खर्च इनरव्हील क्लब बहरोड़ द्वारा वहन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान ही कोरोना काल में पल पल की खबर आम जन तक पहुंचाने वाले पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया, साथ ही बेहतर गौ शाला प्रबंधन के लिए गौ शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों सुल्तान सिंह, शिम्भु दयाल, रत्ती राम शुक्ल सूबेदार जगदीश सिंह, शादी राम, रुड़ मल सहित सभी सदस्यों का माला पहनाकर एवँ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया 

कार्यक्रम में ही गौ शाला में गौ सेवा कर रहे गौ स्वम सेवक देसराज यादव, गजेंद्र यादव, रवि, अशोक, दिनेश, सुधीर, राकेश सैनी, नितिन यादव का क्लब कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा एवँ क्लब सदस्यों बबीता शर्मा, वरिष्ट अभियंता शालिनी यादव, कनिष्ठ अभियन्ता प्रिया यादव द्वारा स्मृति चिन्ह एवँ प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया l

कार्यक्रम के अंत में प्रिया यादव द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया

टिप्पणियाँ