जयपुर शहर में बिक रही है कुत्ते के खाने के बाद में मिठाइयां

 जयपुर शहर के चांदी की टकसाल हरि मिष्ठान भंडार द्वारा उपभोक्ताओं को कुत्ते के खाने के बाद मिठाइयां बेचने का मामला प्रकाश में आया है जानकारी के मुताबिक हरि मिष्ठान भंडार चांदी की टकसाल का मिठाई बनाने का कारखाना संतोष सागर शिव मंदिर के पास है जहां पर मिठाइयां तैयार की जाती है तैयार हो रही मिठाइयों को स्थानीय कुत्ते खाने


उनको झूठा कर देते हैं उसी मिठाई कोहरि  मिष्ठान भंडार चांदी की टकसाल काउंटर से डिब्बों में पैक हो कर आम उपभोक्ताओं तक पहुंच रही है जिसकी भनक किसी को भी नहीं है हम इस समाचार के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि कुत्ते के झूठे करने के बाद कोरना की  बीमारियां आमजन में पहुंचने का सीधा रास्ता है



टिप्पणियाँ