करधनी थाना द्वारा कार्रवाई नहीं करने के कारण मेला संचालित थाने की लापरवाही ढकेल रही है बच्चों को तीसरी लहर की ओर

 जयपुर मामला है करधनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कालवाड रोड पर पावर हाउस के पास धडल्ले से चल रहा हैं मेला, सजे हुए हैं झूले, खतरे से अनभिज्ञ बच्चे और उनके माता-पिता,रिश्तेदार उठा रहे हैं मेले का लुत्फ सभी को पता है तीसरी लहर शीघ्र आने वाली है । 


उसके खतरे से केंद्र सरकार व राज्य सरकारें सभी चिंतित हैं और अपने अपने प्रयास कर रहे हैं क्योंकि इस लहर से खतरा खासकर बच्चों कोहै की शिकायत 3 दिन पहले दी थी बाकी मेला तो काफी दिनों से चल रहा है।

    क्या थानेदार साहब कुर्सी पर बैठकर ही ड्यूटी कर लेते हैं बताया जाता है कि जयपुर शहर के एक प्रतिष्ठित चैनल के पत्रकार मैं 3 दिन पहले उक्त मेले की सूचना करधनी थाना एसएचओ को दी गई तथा मेले को हटाने की कार्रवाई की मांग की गई इस पर उक्त पत्रकार को दलाल द्वारा खबर प्रकाशित नहीं करने वह मेले से क्या लेना देना है इस संबंध में वार्ता की गई उसके बावजूद भी मेला अभी तक जारी है तथा इस संबंध में अभी तक कोई भी संबंधित थाने द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण तीसरी कोरोना लहर की चपेट में आने का अंदेशा है
टिप्पणियाँ