रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के दो रक्तवीरों ने मरीज की जान बचाने के लिए किया रक्तदान

 *रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के दो रक्तवीरों ने मरीज की जान बचाने के लिए किया रक्तदान


रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संयोजक ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर और सत्तू मीणा के सहयोग से गांव रूपनगर के रक्तवीर कन्हैयालाल मीणा व प्रवीण सिंह भंवरदा ने रक्तदान किया। सामान्य चिकित्सालय बूंदी के लेबर वार्ड में भर्ती सीमा को ओ पॉजिटिव दो यूनिट की आवश्यकता होने की सूचना मरीज के पति ओमप्रकाश मीणा ने दी। और बताया कि बूंदी ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप खत्म हो रहा है और मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत है और मैंने चार दिन पहले ही स्वैच्छिक रक्तदान किया है। मरीज की स्थिति को देखकर सतू मीणा, कन्हैयालाल मीणा और प्रवीण सिंह सभी  रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर के सहयोग से बूंदी ब्लड बैंक में पहुंच कर कन्हैयालाल मीणा और प्रवीण सिंह से रक्तदान करवाकर मरीज के पति ओमप्रकाश मीणा को ब्लड दिलवाया। कन्हैया लाल मीणा ने जीवन का आज पहली बार रक्तदान किया और बहुत खुश हुआ और प्रवीण सिंह रेलवे में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है जिन्होंने आज जीवन का छठी बार रक्तदान किया । उन्होंने बताया की रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के साथ जुड़कर स्थाई रक्तवीर के रूप में मरीजों की सेवा करते रहेंगे । जब भी हमें तीन महीने के बाद में मौका मिलेगा हर बार रक्तदान करते रहेंगे।

टिप्पणियाँ