रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के दो रक्तवीरों ने मरीज की जान बचाने के लिए किया रक्तदान

 *रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के दो रक्तवीरों ने मरीज की जान बचाने के लिए किया रक्तदान


रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संयोजक ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर और सत्तू मीणा के सहयोग से गांव रूपनगर के रक्तवीर कन्हैयालाल मीणा व प्रवीण सिंह भंवरदा ने रक्तदान किया। सामान्य चिकित्सालय बूंदी के लेबर वार्ड में भर्ती सीमा को ओ पॉजिटिव दो यूनिट की आवश्यकता होने की सूचना मरीज के पति ओमप्रकाश मीणा ने दी। और बताया कि बूंदी ब्लड बैंक में ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप खत्म हो रहा है और मरीज को ब्लड की सख्त जरूरत है और मैंने चार दिन पहले ही स्वैच्छिक रक्तदान किया है। मरीज की स्थिति को देखकर सतू मीणा, कन्हैयालाल मीणा और प्रवीण सिंह सभी  रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर के सहयोग से बूंदी ब्लड बैंक में पहुंच कर कन्हैयालाल मीणा और प्रवीण सिंह से रक्तदान करवाकर मरीज के पति ओमप्रकाश मीणा को ब्लड दिलवाया। कन्हैया लाल मीणा ने जीवन का आज पहली बार रक्तदान किया और बहुत खुश हुआ और प्रवीण सिंह रेलवे में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है जिन्होंने आज जीवन का छठी बार रक्तदान किया । उन्होंने बताया की रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के साथ जुड़कर स्थाई रक्तवीर के रूप में मरीजों की सेवा करते रहेंगे । जब भी हमें तीन महीने के बाद में मौका मिलेगा हर बार रक्तदान करते रहेंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र