चंदवा, *टीबी रोग की ईलाज मे लापरवाही ने एक बच्ची की जान चली गई*

 चंदवा, *टीबी रोग की ईलाज मे लापरवाही ने एक बच्ची की जान चली गई*।



चंदवा (लातेहार) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब छः माह पूर्व से कामता परसाही निवासी गुड़िया परविन का टीबी रोग का ईलाज चल रहा था, आज उसकी मौत सीएचसी में हो गई, मृतक गुड़िया परविन के पिता  रमजान सांई चिस्ती ने कहा कि मेरी मृतक बेटी गुड़िया परविन का टीबी रोग था, टीबी बिमारी का ईलाज चल रहा था, लेकिन रोग खत्म भी नहीं हुआ कि इसका दवा ईलाज बंद कर दिया गया, दवा बंद हुए दो माह भी नहीं हुआ कि गुड़िया कि स्थिति बिगड़ गई, सांस लेने में उन्हें दिक्कत होने लगी तो उसे ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां आक्सीजन सपोर्ट मे रखा गया, हालत सुधार होने पर उसे घर लाया गया, पुनः उसकी खखार जिला स्वास्थ्य विभाग भेजा गया जहां पुनः उसे टीबी रोग होने की पूष्टि हुई, इसके बाद उसे फिर से टीबी की दवा दी जाने लगी, आज हालत बिगड़ने पर गुड़िया को अस्पताल लाए जहां उसकी मौत हो गई है।


रोग खत्म भी नहीं हुआ और ईलाज बंद कर दी गई, इससे उसकी मर्ज और बढ़ गया, इसकी ईलाज में लापरवाही बरती गई, रोग खत्म होने तक इसकी ईलाज होती तो गुड़िया परविन की जान बच सकती थी, ईलाज मे लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।

टिप्पणियाँ