नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षक प्रशिक्षक दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ


 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षक प्रशिक्षक दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ


बदायूं, मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कॉलेज मैं आज विद्या भारती ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला प्रारंभ हुई. इस कार्यशाला में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला.

कार्यशाला का प्रारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अजय शर्मा( प्रांत शिक्षक, प्रशिक्षक प्रमुख, पूर्व प्रधानाचार्य श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मथुरा), होडल सिंह( प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश) राम किशोर श्रीवास्तव( प्रदेश निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश) ने दीप प्रज्वलन कर तथा कालिका प्रसाद गंगवार( संकुल प्रमुख बदायूं) ने पुष्प अर्पित कर किया

प्रांत शिक्षक प्रशिक्षक प्रमुख अजय शर्मा ने अच्छे प्रशिक्षक कैसे बने हैं? विषय को रखते हुए कहा, शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है जैसी शिक्षा होती है उस जैसा कार्य होता है. शिक्षा राष्ट्र निर्माण करती है. शिक्षक के अंदर संपूर्ण गुण होने चाहिए. शिक्षक को अध्ययन शील, सहज सरल व्यक्तित्व, अनुवर्ती सिद्ध ता, प्रवासी मनो स्थिति, संचार कौशल में निपुण होना चाहिए.

द्वितीय सत्र होडल सिंह ने शिक्षा यदि व्यवसाय है तो उसका प्रकटीकरण कैसे विषय को रखते हुए कहा, हमारी शिक्षा प्रणाली दो तरह की है एक जिसमें डिग्री मिलती है, दूसरी डिप्लोमा वाली रोजगार परक शिक्षा वोकेशनल शिक्षा है. रोजगार देने वाली शिक्षा आत्मनिर्भर भारत के बढ़ते कदम मैं सहायक है.

तृतीय सत्र में संजय दीक्षित( प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा) ने कहां ,इसरो के चेयरमैन कस्तूरी रंजन( नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अध्यक्ष रहे) के शब्दों में भारत की पहली शिक्षा नीति 2020 में बनी. भारत की शिक्षा नीति भारत के लिए भारत का समग्र विकास ऐसी शिक्षा प्रणाली जो भारत का समग्र विकास कर सके. शिक्षा देने का विकास उत्पन्न करना ऐसी शिक्षा प्रणाली जो भारत के स्वाभिमान के प्रति जागरूक रहें. ऐसा बालक निर्माण हो जो भारत के प्रति सम्मान और स्वाभिमान रखें. 

कार्यशाला संयोजक राम किशोर श्रीवास्तव ने आगंतुक  प्रशिक्षकों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया. संकुल प्रमुख कालिका प्रसाद गंगवार ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया.

इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर, राजेश शर्मा संदीप मिश्रा, रूपेंद्र सिंह, विवेक कुमार तोमर, राजेश सक्सेना, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ