ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा ने पेड़ पौधों के राखी बांधकर मनाया त्यौहार*

 *ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा ने पेड़ पौधों के राखी बांधकर मनाया त्यौहार*


रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी संयोजक  ब्लड डोनर नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा ने स्वयं की शादी की सालगिरह और दोस्तों के जन्मदिन पर व आदिवासी दिवस पर और कई सामाजिक कार्यक्रमों पर स्वयं द्वारा लगाए गये पेड़ पौधों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर रक्षासूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना कर राखी का त्यौहार मनाया।

प्रकृति प्रेमी रामलक्ष्मण मीणा द्वारा इस वर्ष बूंदी जिले में सामान्य चिकित्सालय परिसर के गार्डन, मोर्चरी व गायत्री नगर, लंका गेट, बाईपास रोड, केशोरायपाटन पर छायादार व फल वाले पेड़ पौधे लगाऐ।

नर्सिंग ऑफिसर मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन कमी की वजह से बहुत से लोगों की मृत्यु हो चुकी है इसी महामारी को याद रखते हुए मैंने पेड़ पौधे लगाना शुरू कर दिये गये है ताकि सभी लोगों को स्वच्छ ऑक्सीजन मिल सके। मेरा सभी से यही कहना है कि अपने जन्मदिन पर व शादी की सालगिरह पर कम से कम एक वर्ष में एक पौधा जरूर लगाये।

टिप्पणियाँ