1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ‘‘समाज कल्याण सप्ताह‘‘

 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा ‘‘समाज कल्याण सप्ताह‘‘



झुंझुनूं, (सुरेशसैनी)29 सितंबर। समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 से 07 अक्टुबर तक जिले मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ‘‘समाज कल्याण सप्ताह‘‘ का आयोजन किया जाएगा। समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्वेश्य अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम सें लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जागृत करना है। समाज में जो कुरीतिया है उनको दूर करना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक मो. अशफाक खान ने बताया कि 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान समारोह पेंशनर समाज भवन झुन्झुनूं में आयोजन किया जायेगा। 2 को गॉंधी जयन्ती के अवसर पर गॉंधी चौक में रामधुन, भजन एवं अनुसूचित  जातियों का कल्याण दिवस,  3 को अपराधी सुधार दिवस, 4 को बाल दिवस, 5 को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 को जन चेतना दिवस  एवं 7 को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन किया जायेगा।


-------

टिप्पणियाँ