चिड़ावा में अवैध हथियारों की सूचना पर गई पुलिस टीम, 1 सिपाही घायल, एक युवक को किया गिरफ्तार

 :चिड़ावा में अवैध हथियारों की सूचना पर गई पुलिस टीम, 1 सिपाही घायल, एक युवक को किया गिरफ्तार

फोटो हमले में घायल सिपाही
हमले के आरोप में गिरफ्तार युवक

हमले में घायल को अस्पताल लाया गया।

सुरेशसैनी

झुंझुनूं के चिड़ावा में गोगा जी की ढाणी में अवैध हथियारों की सूचना पर गई पुलिस टीम पर दो दर्जन बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों के हमले में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया। चिड़ावा थाने के एएसआई रामअवतार को मुखबिर से सूचना मिली थी की गोगा जी की ढाणी में महेंद्र माली के घर पर कुछ संदिग्ध बदमाश अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर एएसआई अपनी टीम के साथ गोगा जी की ढाणी पहुंचे।

पुलिस की टीम जब महेंद्र माली के घर पर पहुंची तो वहां काफी संख्या में लोग मौजूद मिले।पुलिस की टीम को देखकर कुछ लोग छतों पर चढ़ गए और पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं, कुछ बदमाशों ने लाठी, डंडों से पुलिस की टीम से मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुये हमले के बाद पुलिस की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई।बदमाशों के हमले में पुलिस का कांस्टेबल प्रमेश कुमार घायल हो गया।

हमलावरों में थी महिलाएं भी शामिल

पुलिस की टीम पर हुए हमले में एक पुलिसकर्मी प्रमेश कुमार घायल हो गया।चिड़ावा थाना सीआई भगवान सहाय मीणा ने बताया कि अवैध हथियारों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर गई थी। लेकिन मौके पर पहले से मौजूद करीब 20-25 लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। फिलहाल पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है वहीं एक बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार अन्य लोगों की भी पहचान कर पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

आरोपी पक्ष पहुंचा एसपी के पास,पुलिस के खिलाफ दी शिकायत

आरोपी परिवार ने जानकारी दी है कि आज बच्चे के जन्म पर छठी का आयोजन था। इस दौरान अचानक पुलिस घर मे घुस गई और जबरन घर की तलाशी लेने लगीं। पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया गया तो विवाद खड़ा हो गया और दोनों पक्षों के लोगो को चोटें आईं। वहीं, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी पक्ष ने झुंझुनूं एसपी के समक्ष पेश होकर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है ।

टिप्पणियाँ