अब तक 11 लाख 33 हजार से अधिक औषधीय पौधे वितरित

 घर-घर ओषधि योजना’’ में जयपुर संभाग में प्रथम स्थान पर झुंझुनूं

अब तक 11 लाख 33 हजार से अधिक औषधीय पौधे वितरित






झुंझुनू,सुरेशसैनी 29 सितम्बर। शिक्षा, सेना, दानदाताओं, महिला एवं बाल विकास के क्षेत्रों में अग्रणी रहने वाला झुंझुनूं अब ‘घर-घर औषधी योजना’ में भी जयपुर संभाग में प्रथम स्थान पर आया है। जिले में योजना शुरु होने के कुछ ही हफ्तों में लक्ष्य का 74.02 फीसदी आंकड़ा छू लेने से यह गौरव प्राप्त हुआ है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने भी जिला प्रशासन की तारीफ की है। उप वन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि झुन्झुनू जिले में कुल 1,91,378 परिवारों को 15,31,024 औषधिये पौधे वितरित किये जाने हैं। जिनमें से 26 सितम्बर तक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे 1,41,665 परिवारों को 11,33,320 औषधीय पौधों का वितरण किया जा चुके हैं। इनमें कालमेघ, अश्वगंधा, गिलोय व तुलसी के पौधे शामिल है। जिले को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 74.02 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर संभाग में श्रेष्ठ है। इस संबंध में मुख्य सचिव निरंजन आर्य द्वारा वीसी के माध्यम से जिले की प्रशंसा की गई। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि ’’घर-घर औषधि योजना’’ के संबंध में प्रचार-प्रसार के विभिन्न तरीकों जैसे कि नुक्कड़ नाटक, कठपुतली,  झांकी, गाने, साईकिल रैली के माध्यम से और प्रशासन गांवों के संग अभियान में योजना के बैनर और पेम्फलेट्स, पोस्टर्स इत्यादि को आमजन को वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि लोग इन पौधों का समुचित उपयोग भी सीख सकें।

टिप्पणियाँ