20 वे मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में 1025 लोग लाभान्वित*

 *20 वे मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में 1025 लोग लाभान्वित*




राजेश कालानी फाउंडेशन द्वारा प्रबंध समिति, "अभिनन्दन" जनोपयोगी भवन के सहयोग से दिनांक 09 सितंबर को "अभिनन्दन" जनोपयोगी भवन, पत्रकार कॉलोनी रोड़, मानसरोवर में आयोजित 20 वे मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में कुल 1025 लोगो को वैक्सीन (745 कोविशिल्ड + 280 कोवैक्सीन) की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई गई। टीम द्वारा अभी तक 20 कैंप लगाकर लगभग 25000 लोगों के वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

कैम्प में बुजुर्गों व निःशक्तजनों के वैक्सीनेशन की विशेष व्यवस्था की गई थी कैम्प को व्यवस्थित व सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े समाज के युवा कार्यकर्ताओं, सहयोगियों, महिलाशक्ति व नर्सिंग स्टाफ का हार्दिक आभार-धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही विशेष आभार उन सभी बन्धुओं व नारीशक्ति का, जिन्होंने जयपुर शहर के हर कोने से पहुँच कर वैक्सीनेशन के माध्यम से हमें सेवा का ये पुनीत अवसर दिया।हम प्रतिबद्ध हैं कि मानव सेवा व समाज कल्याण का हमारा ये सफर आप सभी की शुभकामनाओ से निरंतर चलता रहे। इस फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक ट्रस्टी जयपुर के प्रमुख व्यवसाई श्री सुरेश कॉलानी हैं।

फोटो कैप्शन शिविर में वैक्सीनेशन करते हुए एवं साथ में खड़े हुए टीम के सदस्य

टिप्पणियाँ