पृथ्वीराज नगर जगदंबा नगर के 20,000 परिवार को पट्टे नहीं मंत्री खाचरियावास को दिया ज्ञापन

जयपुर







पृथ्वीराज नगर में 132 KV की हाई टेंशन के नीचे 60 फ़ीट व 220 KV की हाई टेंशन लाईनो के नीचे 80 फ़ीट रोड पर JDA के पट्टे देने की मांग के संदर्भ में आज जगदम्बा नगर विकास मंच के अध्यक्ष अनिल माथुर के नेतृत्व में PRN के पूर्व आंदोलन कारी व कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिला और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल में विभिन्न विकास समितियों के प्रतिनिधि रामनिवास शर्मा, ओम प्रकाश जाखड़,दीपक चौधरी, नवीन श्रीवास्तव, गौरी शंकर जांगिड़, सुभाष काबरा, शंकर यादव, जगदीश शर्मा, राधेश्याम यादव,वासुदेव,राजेन्द्र यादव इत्यादि लोग शामिल थे। इस संदर्भ में मंत्री खाचरियावास ने कहा कि आपकी मांग जायज है और यह आश्वासन दिया कि मैं आपके साथ हु व आपका पक्ष सरकार के सामने जरूर रखूंगा।

गौरतलब है एक और सरकार कच्ची बस्तियों में अवैध कब्जे करने वालो को लाखो पट्टे बांट रही है दूसरी और PRN में खून पसीने की कमाई से लाखों रुपये देकर भूखण्ड खरीदने वालों लगभग 20 हजार लोगों को पट्टो से वंचित कर रही है अतः 2015 की नगरीय विकास विभाग की अधिसूचना को 40 साल पुरानी कॉलोनियों पर लागू करना न्याय संगत नही है। कार्यकारिणी सदस्य बुधराम चौधरी सरकार से मांग की है

टिप्पणियाँ