मलखान प्रतियोगिता 2020 से 2021 का शुभारंभ रविवार को

 भरतपुर राजस्थान राज्य मलखान संघ एवं भरतपुर मलखान के संयुक्त तत्वाधान में काली बगीची स्थित खेलो इंडिया मलखान एकेडमी पर राज्य सब जूनियर वन टू जूनियर सीनियर महिला पुरुष मलखान प्रतियोगिता 2020 से 2021 का शुभारंभ रविवार को









मुख्य अतिथि अटल बिहारी फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल थे अध्यक्षता निरंजन सिंह विश्वविद्यालय ने की वरिष्ठ अतिथि डॉक्टर अरुण कुमार पांडे डिप्टी रजिस्टर डॉक्टर फरवट सिंह रजिस्टार तेजवीर सिंह कैप्टन आर्मी डॉ मानसिंह मीणा पूर्व आचार्य राजकीय कॉलेज डीग दीपक जैन सचिव कैंट भरतपुर अनु फौजदार जिला सचिव महिला भाजपा महेश बाल्मीकि सरपंच संघ बसेरी ने मलखान का पूजन कर दीप प्रज्वलित कर हनुमान पताका मलखान आंध्र गुरु फहराकर किया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भरतपुर जयपुर अजमेर नागौर जोधपुर कोटा हनुमानगढ़ सवाई माधोपुर गंगानगर टोंक वनस्थली के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं डॉक्टर रमेश इंदौरिया सचिव राजस्थान मलखान सिंह ने बताया की इस प्रतियोगिता में  चयनित खिलाड़ी 25 से 30 सितंबर राष्ट्रीय प्रतियोगिता केंद्र माधव सेवा न्यास उज्जैन मैं राजस्थान प्रतिनिधि करेंगे

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र