24 सितंबर से मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान

 भरतपुर में पहेली 16 सितंबर को महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था जिसने डेढ़ लाख का टारगेट रखा गया लेकिन वे डेढ़ लाख का टारगेट कंप्लीट तो नहीं हुआ लेकिन 1 लाख से ऊपर वैक्सीनेशन अभियान अपने निर्धारित टारगेट से कम रह गया फिर से यह अभियान मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान 24 सितंबर को फिर से चलाया जा रहा है सीएमएचओ भरतपुर के डॉक्टर कप्तान सिंह जी ने बताया है कि हमारा टारगेट था वह 40 परसेंट हो पाया अभी अभी 55 परसेंट भरतपुर जिले में वह गया है उसको पूरा करने के लिए 24 अगस्त को फिर से मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान



चलाया जा रहा है जिससे 18 साल से 44 साल के लोगों में यह रह गया है इसको पूरा करने के लिए कल से यह अभियान शुरू किया जा रहा है सभी से अपील कर रहे हैं इस अभियान में उनका पूरा सहयोग करें खासकर युवाओं से वह कह रहे हैं कि इस अभियान को पूरा करने के लिए उनका सहयोग करें जिससे चल रही महामारी से सभी का स्वास्थ्य रह सकें

टिप्पणियाँ