कोरोना वैक्सीन टीकाकरण मेगा दिवस 24 को
‘अबकी बार-डेढ लाख पार’ का रखा लक्ष्य
भरतपुर, 23 सितम्बर। जिले में कोरोना वैक्सीन महाअभियान दिवस शुक्रवार को
आयोजित होने वाले एक दिवसीय टीकाकरण अभियान में 711 टीकाकरण केन्द्रों पर
डेढ लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को अर्जित करने के लिए
चिकित्सा विभाग ने कमर कसी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 कप्तान सिंह ने समस्त
स्वास्थ्य कर्मियों से अपील की कि शुक्रवार 24 सितम्बर को आयोजित होने
वाले कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को हर हाल में सफल बनाने का प्रयास
करें। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा सभी विभागों के
अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि भरतपुर में एक दिवसीय
कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे
हम सबको आपसी समन्वय से कार्ययोजना बनाकर हासिल करना है। राज्य सरकार की
भावना के अनुरूप हर व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने
कहा कि अभियान की निर्धारित प्रपत्र में समय-समय पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग भी
करें।
’अवश्य लगवाएं वैक्सीन’
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने अपील करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण की
तीसरी लहर से बचने के जिले का प्रत्येक नागरिक 24 सितम्बर शुक्रवार को
आवश्यक रूप से अपने नजदीकी वैक्सीनेशन साइट पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन
करवाएं। सभी वैक्सीनेशन साइटों पर 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों का
वैक्सीनेशन किया जाएगा तथा प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाई
जाएगी। लोग अपने साथ अपना कोई भी परिचय पत्र एवं आईडी प्रूफ का दस्तावेज
साथ लेकर अवश्य जावे जिससे हमारे स्वास्थ्यकर्मी उनका ऑन द स्पॉट
रेजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन कर सकें। महामारी को रोकने में यह सबसे
महत्वपूर्ण औजार है। हमें निर्धारित समय बाद दूसरी डोज अवश्य लगवा लेनी
चाहिए ताकि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) सही प्रकार से बन
जाए।
’सभी विभाग आपसी समन्वय से करें लक्ष्य की प्राप्ति’
जिला कलक्टर हिंमाशु गुप्ता ने शुक्रवार को आयोजित होने वाले कोविड
वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर सभी विभागों के कार्मिकों से आग्रह करते
हुए कहा कि वे इस महाअभियान को सफल बनाएं। ताकि वंचित लोगों को कोरोना से
बचाव का टीका लगाया जा सके। साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों
व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे कोविड
वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए निर्धारित टीकाकरण स्थलों की पूरी मॉनिटरिंग
करें और वहां सरकार की ओर से निर्धारित कोविड गाइडलाइन का पूर्ण पालना
सुनिश्चित की जाए।