व्यापार संघ नवीन मंडी यार्ड भरतपुर द्वारा 26 सितंबर को रीट परीक्षार्थियों हेतु 2000 भोजन के पैकेट एवं 5000 पानी के पैकेट

 भरतपुर


व्यापार संघ नवीन मंडी यार्ड भरतपुर द्वारा 26 सितंबर को रीट परीक्षार्थियों हेतु 2000 भोजन के पैकेट एवं 5000 पानी के पैकेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। भरतपुर शहर में आने बाले अभ्यर्थियों को यह भोजन के पैकेट कारो के द्वारा रेलवे स्टेशन ,हीरादास बस स्टैंड, मेडिकल कॉलेज , सहित भरतपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर वितरित किए जाएंगे।मंडी यार्ड भरतपुर के सभी व्यापारी अपना पूरा समय इस मुहिम में लगाएंगे।

रीट परीक्षार्थियों को कोई असुविधा ना हो इसका पूरा प्रयास मंडी के समस्त व्यापारी करेंगे। भोजन के संदर्भ में भरतपुर आने बाले कोई भी अभ्यार्थी या अन्य कोई भी व्यक्ति निम्न नंबरों पर संपर्क कर किसी भी प्रकार का सहयोग ले सकते हैं ।

रघुवीर सिंह टुंडा 9828658600

नरेंद्र सिंघल 9414376264 विनोद गोयल8209886515

श्री कृष्ण भगवान गोयल ,पप्पू 9414930350

अभय कुमार जैन 9414023485

अशोक बिंदल 9414023648 सुनील तिवारी 9460457164

धनेश चंद9664067048

 एवं नवीन मंडी यार्ड के समस्त व्यापारी गण से संपर्क कर कोई भी सहायता ले सकते हैं हमारा व्यापार संघ इस पुनीत कार्य में आप सभी के साथ हैं।हम आपकी सूचना पर खाना उसी जगह पर उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

टिप्पणियाँ