गांधी सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित

 गांधी सप्ताह के तहत 2 अक्टूबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित 


झुंझुनूं, 30 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष पर जिले में आयोजित 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित गांधी सप्ताह के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे सप्ताह अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि 2 अक्टूबर शनिवार को गांधी सप्ताह का आगाज किया जाएगा, इस दिन सुबह 8 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जो शहीद स्मारक से प्रारम्भ होकर गांधी चौक तक जाएगी, जहां सुबह 8.30 बजे गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, वहीं इसी दिन जिला सूचना केन्द्र में फोटो प्रदशर्नी और जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालय में गांधीजी के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 

आज शाम को होगी सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंस ः गांधी दर्शन समिति के संयोजक मुरारी सैनी ने बताया कि आज एक अक्टूबर को शाम 5 बजे गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तरीय वचुर्अल संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, गांधी दर्शन समिति के उपखण्ड़ संयोजक व सहसंयोजक एवं गांधीवादी कार्यक्रर्ता जुडेंगे। 

------

टिप्पणियाँ