शातिर बदमाश पिस्टर के साथ गिरफ्तार:दो मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस मिलीं, आरोपी के खिलाफ मारपीट, लूट, आईटी एक्ट और मर्डर के 5 मामले दर्ज पुलिस गिरफ्त में आ'रोपी।

 शातिर बदमाश पिस्टर के साथ गिरफ्तार:दो मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस मिलीं, आरोपी के खिलाफ मारपीट, लूट, आईटी एक्ट और मर्डर के 5 मामले दर्ज

पुलिस गिरफ्त में आ'रोपी।


सुरेशसैनी

झुंझुनू जिले की पिलानी थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर एक शातिर बदमाश योगेश उर्फ योगी को गिरफ्तार किया है। एक अवैध पिस्टल दो मैग्जीन और 8 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया है। झुंझुनू एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया की जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसटी टीम प्रभारी कल्याण सिंह को सूचना मिली थी कि श्रीधर यूनिवर्सिटी के नजदीक पिलानी रोड पर एक व्यक्ति रोड के पास भारी मात्रा में हथियार लिए हुए खड़ा है जो किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में है।


इस सूचना के आधार पर डीएसटी टीम और पिलानी थाना पुलिस की टीम श्रीधर यूनिवर्सिटी से करीब 50 मीटर दूर पिलानी रोड पर पहुंचे तो एक व्यक्ति रोड के साइड में खड़ा हुआ मिला। पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उस व्यक्ति को पकड़ा और जानकारी लेने पर सामने आया यह व्यक्ति योगेश उर्फ योगी (24) सिंघाना थाने के सिलारपुरी का रहने वाला है। युवक की तलाशी ली गई तो पेंट की बेल्ट के दाएं तरफ एक अवैध पिस्टल मिला।


पिस्टल की मैगजीन को निकालकर चेक किया गया तो मैगजीन में चार कारतूस लोड किए हुए थे। पुलिस की तलाशी में पेंट की दाहिनी जेब में एक मैगजीन मिली जिसको चेक किया तो मैगजीन में चार कारतूस लोड किए हुए मिले। उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


मर्डर के मामले में नामजद आरोपी है बदमाश


प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी योगेश उर्फ योगी शातिर बदमाश है। इसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी पूहानिया गांव के शराब ठेके के पास हुए मर्डर के मामले में भी नामजद है। वहीं सिंघाना और चिड़ावा थाने में भी आरोपी के खिलाफ मारपीट, लूट, आईटी एक्ट और मर्डर के 5 मामले दर्ज हैं।

टिप्पणियाँ