ATM लूटकर मशीन को लगाई आग:नकाबपोश बदमाशों ने सूरजगढ़ के मुख्य बाजार में एसबीआई के एटीएम को उखाड़ा, 20 दिन में लगातार चौथी वारदात

 ATM लूटकर मशीन को लगाई आग:नकाबपोश बदमाशों ने सूरजगढ़ के मुख्य बाजार में एसबीआई के एटीएम को उखाड़ा, 20 दिन में लगातार चौथी वारदात



सीसीटीवी में दिखे बदमाश।


झुंझुनूं (सुरेशसैनी)के हरियाणा बॉर्डर इलाकों में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बदमाश एक के बाद एक संगीन वारदातों का अंजाम दे रहे हैं। मगर पुलिस पकड़ से अभी भी दूर है। पिलोद, बुहाना और बलौदा में एटीएम लूट की वारदातों के बाद अब कार सवार बदमाशों ने बीती रात सूरजगढ़ कस्बे में मंडी रोड पर मुख्य बाजार में लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को ही उखाड़ ले गए। बॉर्डर इलाके में एटीएम उखाडने की पिछले 20 दिनों के दौरान यह लगातार चौथी वारदात है।


देर रात हुई वारदात के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना किया। वहीं, पुलिस ने घटना के बाद आसपास के इलाकों में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। कार के टायरों के निशान, फिंगरप्रिंट और तमाम साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के क्षेत्र और हरियाणा बॉर्डर के टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।


चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा ने बताया कि देर रात सूरजगढ़ में मंडी रोड पर मुख्य बाजार में एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ लिया। वारदात का पता आज सुबह लगा। जब बाजार के लोगों ने एटीएम को टूटा हुआ देखा। पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सुरेश शर्मा ने बताया कि सूरजगढ़ थाना इलाके में पहले भी दो बार वारदात हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस गैंग के काफी नजदीक पहुंच चुकी है। जल्दी ही गैंग को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, एटीएम में कितनी राशि लूटी गई है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया।


खेत में जलता हुआ​ मिला लूटा गया एटीएम


एसबीआई बैंक के एटीएम को लूटने के बाद बदमाशों ने लोटिया गांव के जोहड़ में एटीएम से रकम निकाली। एटीएम में तेल डालकर आग लगाने के बाद खेत में पटक कर फरार हो गए। सुबह दौड़ लगाने गए युवकों ने जब जलता हुआ एटीएम देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम में लगी आग ​को बुझाया। फिर कब्जे में लिया।


रात 2 बजे की लूट की वारदात,सीसीटीवी पर ब्लैक स्प्रे किया


पिछली एटीएम लूट की वारदातों की तरह इस बार भी बदमाशों ने वही तरीका दोहराया। बदमाश कार में सवार होकर आए। सभी बदमाशों ने नकाब पहन रखा था। पिछली वारदातों की तरह इस वारदात में भी बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। देर रात हुई सूरजगढ़ में वारदात पिछली वारदातों की तरह ही रात 2 बजे के करीब ही गई।पिछली वारदातों की तरह ही बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे किया था।


पुलिस का मानना,वारदातों को एक ही गैंग ने दिया अंजाम


पुलिस का मानना है कि बदमाशों द्वारा चारों वारदातों में एक जैसा तरीका आजमाया गया है। इन वारदातों को अंजाम देने में एक ही गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस इसी को ध्यान में रखकर अपनी जांच कर रही है। वहीं, पुलिस का मानना है कि सभी वारदातों में बदमाश वारदात करके हरियाणा बॉर्डर की तरफ भागे हैं।


लगातार 4 वारदातों से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान


एटीएम लूट की हुई लगातार 4 वारदातों से बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। बदमाश लगातार हरियाणा बॉर्डर के इलाकों में वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।वहीं लगातार 4 वारदातों के बाद भी पुलिस को एटीएम तोड़ने की वारदातों को खोलने में कोई सफलता भी नहीं मिल पाई है।जिससे पुलिस की कार्यशैली पर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे है।

टिप्पणियाँ