बनहरदी सासंग पंचायत में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने रोष जताया*

 *बनहरदी सासंग पंचायत में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने रोष जताया*



*और यह तब है जब उपभोक्ता जमीन बंधक रखकर, बैल बेचकर, सुध मे रुपया खोजकर बिजली की बिल जमा कर रहे हैं*


*उपायुक्त अबु इमरान से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग*


चंदवा (लातेहार) प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है, रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता नईम अंसारी के नेतृत्व में मो0 अजमुल अंसारी, तुलसी राम, गजेन्द्र राम, धनेश्वर राम, कमेश्वर राम, संतोष राम, रंजीत राम, मो0 रिजवान अंसारी, सुलेन्द्र राम, बिजेंद्र कुमार राम, मो0 मोबीन अंसारी, मुकेश राम, अजीत राम, राकेश राम, बीनोद राम, दिपक राम, रामप्रसाद राम, मो0 सदीक अंसारी, विजय राम, मो0 इस्लाम अंसारी, गोबिंद राम समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने हुचलु ट्रांसफर के पास जुट कर अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के प्रति रोष जताया है, सामाजिक कार्यकर्ता नईम अंसारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हैं, और यह तब है जब उपभोक्ता जमीन बंधक रखकर, बैल बेचकर, सुध मे रुपया खोजकर बिजली की बिल जमा कर रहे हैं, सासंग, बरहमनी, सिकनी, हुचलू, छातासेमर, जोखा, सियानी, बारी, रामपूर, टोटा, बरवाडीह, सुरली डड़या, रेंची, बनहरदी इलाके के कई मोहल्लों में अनियमित बिजली आपूर्ति हो रही, बिजली आपूर्ति इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में चरमरा गई है, प्रति दिन सुबह में दो घंटा, शाम को दो घंटा, रात में एक ही घंटा बिजली रहती है, बिजली नहीं रहने से गृहणियों को खाना बनाने के लिए पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, शाम के समय बिजली नहीं रहने से छात्र छात्राओं को पठन पाठन प्रभावित होता है, रात में बिजली गायब रहने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, बिजली की आंख मिचौनी अनवरत जारी है, उपभोक्ताओं ने उपायुक्त अबु इमरान से इस ईलाके में तत्काल लचर बिजली व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र