*आसमान का चांद तेरी बांहों में हो तू, जो चाहे वह तेरी राहों में हो, और हर वह ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो।*
*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के कार्यकर्ता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सरकारी विद्यालय में बिस्किट वितरित किए*
*सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन*
*लक्ष्मणगढ़* आज सोमवार 7 सितंबर को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के कार्यकर्ता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सरकारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं बच्चों को बिस्किट वितरित किए *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट कार्यकर्ता ने सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया प्रिंसिपल एवं सभी अध्यापकों की उपस्थिति मैं अपने जन्मदिन को यादगार बनाया और एक नई पहल की जिससे कि पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव कम हो और भारतीय संस्कृति का प्रभाव अधिक हो इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट के कार्यकर्ता ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया* और बच्चों को बिस्किट खिलाए इस नई पहल से सभी अध्यापक बहुत ही खुश नजर आए और *इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि अन्य जगह फालतू खर्चा करने में या पाश्चात्य संस्कृति के तरीके से जन्मदिन मनाने में जो खर्चा करते हैं वह बहुत ही शर्मनाक है इसलिए अपने भारतीय संस्कृति के अनुसार किसी की सहायता कर कर एवं किसी को कुछ खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया जाए वह जन्मदिन यादगार होता है* इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल सहित सभी अध्यापक प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, कमल कुमावत, दीनदयाल जोशी, रमेश छिंछासवाला, महेश कुमावत, मोती लाल जोशी, विजेंद्र कुमावत एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।