भरतपुर सीएमएचओ कप्तान सिंह आपसी रंजिश का शिकार



 भरतपुर।    सीएमएचओ भरतपुर डॉक्टर कप्तान सिंह को आपसी रंजिश का शिकार बनाया जा रहा है बताया जाता है कि सीएमएचओ भरतपुर डॉक्टर कप्तान सिंह के अच्छी फार्म होने से कई अधिकारी देश पूर्ण भावना से इनको नारियल तरीके से परेशान करने में विभाग को गुमराह करने में सफल हो रहे हैं


           आज मैं अपनी खुद की पीड़ा लेकर आपके समक्ष इस प्लेटफार्म पर उपस्थित हुआ हूं। मैंने 30 सितंबर 2019 को भरतपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार संभाला था,तब से लेकर आज दिनांक तक मैं मेरी पूरी लगन और मेहनत के साथ आपकी सेवा में उपस्थित हूं परंतु जो पीड़ा मेरी है उसको अब आपके समक्ष लाने का सही समय आ गया है और अब आपको ही निर्धारित करना है कि मैं इस सेवा को जारी रखूं या अपने आप को इस सेवा से इस्तीफा देकर अलग कर लूं। आपको विदित होगा की 22/10/2020 को षड्यंत्रपूर्वक भरतपुर जिला कलेक्टर श्रीमान नथमल डिडेल से मेरे विपरीत टिप्पणी करवा कर मुझे एपीओ कर दिया गया था जबकि उस समय भी मैं कोविड-19 में आपकी सेवा कर रहा था और मैं खुद अपनी जान गवाने से बाल बाल बचा था क्योंकि मेरे खुद को भी कोविड-19 का संक्रमण हो गया था। फिर मुझे पुन: 05/01/2021 को दोबारा से सरकार ने मौका दिया और मैं आपकी सेवा में उपस्थित हो गया।आपको विदित होगा कि पुनः एक साजिश के तहत 05/08/2021 को इस बार श्रीमान संभागीय आयुक्त महोदय PC Berwal Ji से मेरे विरुद्ध  रिपोर्ट मंगा कर और मुझे निलंबित कर दिया गया। तब मैंने माननीय राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण में गुहार लगाई और 16/08/2021 को मुझे इस आदेश पर स्टे मिल गया और कॉपी मुझे इसकी 27/08/2021 को मिली और मैंने 27 तारीख को ही शाम को ड्यूटी जॉइन कर ली।02/09/2021 को मुझे ज्ञात हुआ है कि मेरी परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट(PAR) जो कि एक कर्मचारी और अधिकारी के कैरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है और आगे की सेवा, प्रमोशन एवं वेतनमान का निर्धारण इसी से आकलन करके किया जाता है। उसमें मुझे पता चला की जब दूसरी Covid-19 की लहर अप्रैल 2021 में चरम सीमा पर थी तब मैं रात-दिन एक कर भरतपुर के आम आवाम की सेवा में लगा हुआ था उधर षडयंत्र पूर्वक मेरी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट पर डॉ प्रशांत कुमार,संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन भरतपुर द्वारा विपरीत(असंतोषजनक)टिप्पणी की जा रही थी जबकि स्वयं संयुक्त निदेशक महोदय पूरे कोविड-19 के दौरान शनिवार रविवार और सोमवार भरतपुर में उपस्थित नहीं रहे।जब सभी की छुट्टियां निरस्त थीं तब इनके द्वारा शनिवार और रविवार की छुट्टियों का उपभोग किया गया और एक पत्र मेरे लिए भेज दिया जाता था कि मेरी अनुपस्थिति में उनके कार्यालय का समस्त सामान्य कार्य मैं डॉक्टर कप्तान सिंह संभालेंगे। ऐसे व्यक्ति के द्वारा जिसने कोई काम नहीं किया कभी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित नहीं रहे कभी भी मैं और मेरी टीम को बुला कर हौसला अफजाई नहीं की उनके द्वारा मेरे कैरियर को खराब करने की टिप्पणी करने का हक कैसे हो सकता है।जब मैंने 03/09/2021 को उनको पत्र लिखा कि श्रीमान आपके द्वारा जो मेरी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट में टिप्पणियां की गई हैं अपने आप में ही विरोधाभासी हैं और किन कारणों से आपके द्वारा मेरी परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट पर विपरीत टिप्पणियां की गई हैं तथा आपके पास कोई ठोस सबूत कोई दस्तावेज आदि उपलब्ध है तो मुझे उपलब्ध कराए जाने की कृपा करें। उनके द्वारा 7 सितंबर तक कोई जवाब नहीं दिया गया फिर मेरे द्वारा 08/09/2021 को दोबारा से पत्र लिखा गया तब उनके द्वारा पल्ला झाड़ लिया गया और मुझे लिखित में कहा की अगर मैं उनकी टिप्पणी से असंतुष्ट हूं तो पत्राचार श्रीमान निदेशक(जन स्वास्थ्य) जयपुर से करें। मैं अब यह जानना चाहता हूं कि जब विपरीत टिप्पणी इनके द्वारा की गई थी तो उसके ठोस सबूत,दस्तावेज तो इनके पास ही होने चाहिए। आज अगर मैं मेरे मातहत किसी कर्मचारी/अधिकारी के खिलाफ उसकी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट में विपरीत टिप्पणी करता हूं तो मेरी ही खुद की जिम्मेदारी बनती है कि मैंने किस आधार पर उनके कैरियर में यह विपरीत टिप्पणी की। इसके बाद मेरे द्वारा श्रीमान डॉ प्रशांत कुमार,संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन भरतपुर के यहां आरटीआई लगाकर वो कारण एवं दस्तावेज मांगे गए हैं जिनके आधार पर उनके द्वारा मेरी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट पर विपरीत टिप्पणियां की गई हैं। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका उसके बाद तत्कालीन जिला कलेक्टर नथमल डिडेल जी द्वारा टिप्पणी की गई कि वो डॉ प्रशांत कुमार जी की अप्रेजल रिपोर्ट पर की गई टिप्पणियों से Totally agree हैं तथा उन्होंने तो यहां तक भी लिख दिया कि This is an officer no use.He is incompetent and inefficient. फिर मेरे द्वारा श्रीमान नथमल डिडेल जी को पत्र लिखा गया जिसमें मैंने जिक्र किया कि आप द्वारा मेरी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट पर श्रीमान संयुक्त निदेशक की टिप्पणियों पर पूर्णतया सहमति जताई है तथा अन्य विभिन्न टिप्पणियां भी की है अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे उन कारणों का और दस्तावेजों को उपलब्ध कराने की कृपा करें जिनके आधार पर आप द्वारा मेरी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट पर विपरीत टिप्पणियां की गई हैं। परंतु खेद का विषय है आज दिनांक तक उनके द्वारा मुझे ना तो कोई ठोस कारण और ना ही कोई दस्तावेज उपलब्ध करवाए गए हैं। अब आप लोगों को समझ आ गया होगा कि किस तरीके से षडयंत्रपूर्वक पहले मुझे एपीओ किया गया फिर मुझे सस्पेंड किया गया और अब मेरे परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट पर भी विपरीत टिप्पणियां की जा रही हैं तथा कारण जानने पर जो कि मेरा हक है वह कारण नहीं बताया जा रहा है। सम्माननीय भरतपुर की जनता अब मैं अंदर से बहुत दुखी हूं की मेरे द्वारा मेरी पूरी मेहनत और लगन से सेवा करने के बावजूद इस तरह की षड्यंत्रवाजी क्यों की जा रही है? आगे के लिए भी मैं आशंकित हूं की मेरे साथ किसी भी प्रकार का षड्यंत्र रचा जा सकता है।अतः समस्त प्रकरण सम्माननीय भरतपुर की जनता के समक्ष न्याय के लिए प्रस्तुत है कि आप ही निर्णय करें मैं क्या करूं? क्योंकि ऐसी परिस्थितियों में,मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा और स्वयं ही सर्विस से इस्तीफा देने को मजबूर हो जाऊंगा। आपके जवाब की प्रतीक्षा में। धन्यवाद।(पीड़ित डॉक्टर कप्तान सिंह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भरतपुर,राजस्थान)

टिप्पणियाँ