तनु जाखड़ ने मास्क वितरित करके अपना जन्मदिन मनाया
तनु जाखड़ पुत्री श्री मुकेश कुमार जाखड़ निवासी जवाहर पुरा ने अपने जन्मदिन पर आज दिनांक 20.09.2021को सौ मास्क वितरित करके अपना जन्मदिन मनाया कोवीड 19 का अनुपालन किया मास्क बनाने में मदद तनु की मम्मा श्रीमती सरिता देवी ने की और वितरित करने में मदद तनु जाखड़ की बड़ी दीदी तमन्ना जाखड़ व भाई हर्षित जाखड़ ने की है।