श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन सुखोदय तीर्थ पर उत्तम संयम धर्म की पूजा
राजेश सैन
बनेठा (जनतंत्र की आवाज) सूथड़ा ग्राम पंचायत पर स्थित श्री मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन सुखोदय तीर्थ पर आज उत्तम संयम धर्म की पूजा की गई।समिति प्रवक्ता मनोज जैन ने बताया कि इस अवसर पर मूलनायक मुनिसुव्रतनाथ भगवान की महाशान्तिधारा की गई ।बनेठा से आये श्रावकों द्वारा मूलनायक भगवान की महा शान्तिधारा की गई जिसमे प्रथम शान्तिधारा महेंद्र कुमार विनोद कुमार द्वितीय शान्तिधारा रमेश चंद नरेंद्र कुमार विनोद मुकेश तृतीय तेजमल महेंद्र कुमार चतुर्थ शान्तिधारा राजेन्द्र प्रसाद नेमीचंद सुशील कुमार द्वारा की गई।
समिति अध्यक्ष महावीर पराणा निवाई द्वारा अवगत कराया गया कि दसलक्षण पर्व पर मंदिर में प्रतिदिन मूलनायक भगवान की विश्व कल्याण के लिए महाशान्तिधारा की जा रही है ।