गोरख टीला आबूसर में भव्य रात्री जागरण एवं भण्डारा



गोरख टीला आबूसर में भव्य रात्री जागरण एवं भण्डारा



झुन्झुनू(सुरेशसैनी) आबूसर ग्राम में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गोरख टीला पर श्री जाहवीर गोगाजी महाराज के भव्य रात्रि जागरण में दलीप दानोदिया एण्ड पार्टी, ठिमोली के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई चन्द्र शेखर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मे पकोड़ी डाणी के प्रख्यात सन्त आकाश गिरीं जी महाराज थे  मुख्य अतिथि वशुंधरा राजे समर्थक मंच राजस्थान के वरिष्ठ महामंत्री महेश बसावतिया थे मुख्य वक्ता के रुप मे भिवानी के सन्त श्री कामख्या के ऊपासक माई महाराज थे विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत  सरपंच रोहितास थाकन जगदीश खयालिया केशर देव मास्टर हरी नारायण खयालिया केलास शर्मा पवन शर्मा मनोज सुमित सनजीव अनिल जगिड दलिप सोनी शुरेद्र बगड रामसिंह खयालिया आदि थे हरियाणा व राजस्थान के मण्डलेशवर व महामणंडलेवरो ने कार्यक्रम मे भागीदारी निभाई एवं शुंदर व्यवस्था चन्द्रशेखर शर्मा आबूसरिया एवं गोगोमेड़ी के भक्त सेवकों के द्वारा की गई  रात्रि जागरण के साथ ही विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया गोरख टीला, नेत टीला आबूसर के भक्त जयलाल ने सभी भक्तों को रात्रि जागरण में पधारने एवं भण्डारे में प्रसाद प्राप्त करने पर भहुत भहुत धन्यवाद दिया

टिप्पणियाँ