गुर्जर को गिरफ्तार करने की मांग,पूर्व सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में थाने का घेराव
झुंझुनूं सुरेशसैनीसिंघाना व्यापारी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले आरोपी लोकेश गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिंघाना सर्व समाज व्यापार मंडल की ओर से आज सैकड़ों लोगों ने सिंघाना थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया।सिंघाना के आसपास के लोगों ने पूर्व सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में चिड़ावा पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, बुहाना पूर्व प्रधान नीता यादव, पूर्व जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश गजराज ने शांतिपूर्वक थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के दौरान एडिशनल एसपी वीरेंद्र मीना को ज्ञापन सौंपकर मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई।एएसपी वीरेंद्र मीना ने सिंघाना थाने में जनप्रतिनिधियों से बात कर आरोपी को 15 दिन के अंदर गिरफ्तार करने की बात कहीं ।इस दौरान सिंघाना सर्किल से लेकर मुख्य बाजार तक काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।मौके पर बुहाना डीएसपी ज्ञान सिंह, सिंघाना एसआई भजना राम खेतड़ी नगर एसआई हरी कृष्ण तंवर मौके पर मौजूद रहे।
फायरिंग का मुख्य आरोपी है लोकेश गुर्जर,पुलिस ने रखा है 5 हजार का इनाम
व्यापारी से रंगदारी और फायरिंग के हार्डकोर आरोपी लोकेश गुर्जर पर झुंझुनूं एसपी मनीष त्रिपाठी ने 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।वहीं लोकेश गुर्जर की तलाश के लिये पुलिस की टीमें लगातार अलग अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं वहीं मुख्य आरोपी लोकेश गुर्जर के पुलिस काफी करीब है। जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।