बाल शोषण एवं बालश्रम पर की बैठक आयोजित।

 बाल शोषण एवं बालश्रम पर की बैठक आयोजित।

भरतपुर। 


दिशा फाउंडेशन द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन भरतपुर द्वारा ग्राम स्तर पर  बाल संरक्षण समिति की बैठक ग्राम -बंसी पहाड़पुर ,ब्लॉक-   रूपवास, भरतपुर मैं बैठक का आयोजन किया गया। 

             संस्था निदेशक श्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी के नेतृत्व मैं ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित की ।

चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर प्रेमराज परनामी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि  बाल विवाह करना कानूनी अपराध है। बाल विवाह की जानकारी होने , बच्चों द्वारा कराये जा रहे बालश्रम या बच्चों द्वारा करवाई जा रही भिक्षावृत्ति के बारे में जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 या फिर नजदीकी पुलिस थाना को दें। जिससे समय रहते ऐसे बच्चों की मदद की जा सके। महिला सशक्तिकरण एवं उनके आर्थिक उन्नयन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनओं की विस्तार से जानकारी दी गई।


जिला बाल संरक्षण इकाई  एवं बाल अधिकारिता विभाग से पधारे श्री विकास चतुर्वेदी ने 

जानकारी देते हुए

लोगों को चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के बारे में जानकारी के साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के  बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोविड-19 के अलावा अन्य कारणों से अपने माता पिता दोनों या माता पिता में से किसी एक या फिर अपने लीगल अभिभावक को खो दिया है, उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़कर आर्थिक मदद दी जायेगी। बैठक का उद्देश्य बच्चों, समुदाय के लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं सेवा प्रदाता के बीच आपसी संवाद के माध्यम से बाल शोषण व संबंधित क्षेत्र में बच्चों के जोखिम से जुड़े मुद्दों की पहचान करना व स्थानीय स्तर पर उनके समाधान खोजना है। 


संस्था कर्मचारी श्री मति मधु शर्मा ने समस्त महिलाओं एव बच्चों को  कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि वैक्सीनेशन करवाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा मास्क का प्रयोग करने से कोरोना जैसे वायरस से बचा जा सकता है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर प्रेमराज परनामी, मधु शर्मा , प्रन्सिपल मानसिंह, अध्यापक शेटी, वार्ड पंच- श्रीमती सुनीता, ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राज कुमारी एव समस्त आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ