प्रबंधक प्रवेद्र सिंह चौधरी के द्वारा नदबई विधायक जोगिन्द्र अवाना के साथ शिष्टाचार मुलाकात की गई

 आज सोशल वेलफेयर एण्ड  रिसर्च ग्रुप (स्वर्ग )संस्था भरतपुर के द्वारा संचालित शहरी आजीविका केन्द्र  भरतपुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रबंधक प्रवेद्र सिंह चौधरी  के द्वारा नदबई विधायक जोगिन्द्र अवाना के साथ शिष्टाचार मुलाकात की गई 


नदबई विधायक जोगिन्द्र अवाना ने शहरी आजीविका केन्द्र के द्वारा किए जा रहे आत्मनिर्भर बनाने के कार्यों की सराहना की तथा नदबई  क्षेत्र के विकास के लिए शहरी आजीविका केन्द्र का सहयोग लेने का आश्वासन दिया और शहरी आजीविका केन्द्र  द्वारा नदबई  विधायक जोगिन्द्र अवाना को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया इस शिष्टाचार  भेंट में सचिव बलवीर सिंह ,प्रबन्धक प्रवेद्र सिंह चौधरी , सामाजिक उत्तरदायित्व प्रकोष्ठ (स्वर्ग संस्था )के अध्यक्ष अशोक मोदी , लक्ष्मण सिंह चुरारी ,भगवान सिंह ,शिवसिंह चौकीपुरा ,योगेन्द्र गर्ग आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ