नगर परिषद की चरमराई सफाई व्यवस्था से वार्डवासी परेशान

 नगर परिषद की चरमराई सफाई व्यवस्था से वार्डवासी परेशान



हठधर्मिता के चलते सीएम पोर्टल पर शिकायत भी बेअसर


झुंझुनू।(सुरेश सैनी ) नगर परिषद झुंझुनू की हठधर्मिता के चलते शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।राज्य सरकार व जिला प्रशासन के सीएम पोर्टल पर त्वरित कार्रवाई के दावे भी झुंझुनू नगर परिषद के सामने खोखले साबित हो रहे हैं।झुंझुनू नगर परिषद के वार्ड 9 के अंतर्गत डॉक्टरों वाली गली के नाम से प्रसिद्ध नवीन होटल वाली गली का आलम ऐसा है जिस दिन समाचार पत्रों में गंदगी के ढेर की खबर छप जाती उसी दिन कचरा उठ जाता है।वार्डवासियों द्वारा वार्ड पार्षदों तथा नगर परिषद के सफाई निरीक्षकों सहित आयुक्त अनिता खीचड़ को भी बार बार अवगत कराने के बाद भी नहीं होता कोई समाधान।वार्डवासियों द्वारा सीएम पोर्टल पर भी सैकड़ों शिकायत करने के बावजूद नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं यहां व्यवसाय, आवास करने वालों के साथ आवागमन करने वाले राहगीर।


अधिकारियों का हरबार रटा रटाया जवाब


शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था पर नगर परिषद के अधिकारियों से जब भी साफ सफाई ना होने का कारण पूछा जाता है तो ऑटो टिपर खराब होने की दुहाई का रटा रटाया जवाब मिलना तकिया कलाम बन गया है।


सफाई निरीक्षक नहीं करते मॉनिटरिंग


नगर परिषद ने शहर की साफ सफाई का जिम्मा ठेकेदारों को दे रखा है जिसकी मॉनिटरिंग नगर परिषद के अधिकारियों को करनी होती हैं लेकिन सूत्र बताते हैं कि ठेकेदारों से मिलीभगत के चलते नगर परिषद के अधिकारियों ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं।


स्वस्थ लोग भी रोगी बनते हैं यहां आने वाले


उक्त गली में दर्जन भर डॉक्टरों के परामर्श केंद्र हैं जहां प्रतिदिन एक हजार लोगों का आवागमन होता हैं।अफसोसजनक बात यह है कि मरीज रोग मुक्त होने आते हैं लेकिन उनके साथ आने वाले परिजन नगर परिषद की लापरवाही के कारण स्वस्थ लोग भी यहां से रोगी बनकर जाते हैं।


अगरबत्ती तथा रूम फ्रेशनर के सहारे दुकानदार


नियमित कचरा उठाव नहीं होने से जहां ढेर लग जाता वहीं जरा सी बरसात होते ही बदबू हवा के साथ फैलने लग जाती है,जो राहगीरों के साथ ही दुकानदारों का जीना मुहाल कर देती हैं।भयंकर बदबू से परेशान दुकानदार हर समय अगरबत्तियां जलाकर या रूम फ्रेशनर के सहारे सडांध से निजात पाते हैं।

टिप्पणियाँ