भरतपुर के मोरी चार बाग इलाके में बुधवार बड़ा हादसा होने से टला

 भरतपुर के मोरी चार बाग इलाके में बुधवार बड़ा हादसा होने से टला


दरअसल यहां ससुराल आए एक दामाद ने शराब पी के नशे में शाम को मोहल्ले में उत्पात मचाया जब उसे गाली गलौज नहीं करने के लिए रोका गया तो वह इस कदर बिखर गया कि पूरे मोहल्ले को आग लगाकर शमशान बनाने की धमकी देने लगा इतना ही नहीं रात करीब 2:00 बजे उसने पड़ोसी की मकान में आग लगा दी इस मकान में पूरा परिवार सो रहा था शुक्रवार कि कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि मोहल्ले वालों ने ही आग पर काबू पाया पुलिस के मुताबिक यह घटना सुभाष स्कूल के पीछे वार्ड नंबर 40 की है यहां रहने वाले आतिफ पुत्र अजीज कुरैशी का आरोप है कि उसके पड़ोसी बर्फी कि किराएदार रेखा का दामाद बलवीर बलवीर सिंह और पिंटू बुधवार रात करीब 10:00 बजे शराब पीने कर उसने काफी हंगामा किया और पत्नी साथ बात साले को गालियां देने लगा एक अन्य पड़ोसी लखन ने पिंटू का रात में सोना करने के लिए समझाया जब वह नहीं माना तो उसे वहां से भगा दिया पिंटू जाते समय लाखन को धमकी दे दे गया कि कुछ ही देर में आग लगाकर पूरे मोहल्ले को श्मशान बना देगा इसके बाद रात करीब 2:00 बजे उसकी दादी अजीज कुरैशी की मां पानी पीने उठी तो उन्होंने घर में आग लगती देख शोर मचाए हटाया इस पर आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई घर में पूरा परिवार सो रहा था उसी समय कमरे में शराब की दामाद पिंटू ने आग लगाई लगाई उसने 2 गए गैस सिलेंडर भी भरे थे अगर यह आग पकड़ लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था

टिप्पणियाँ