निगम आयुक्त कमल राम मीना ने रीट परीक्षा में निशुल्क भोजन व्यवस्था संचालन में भामाशाहों के सहयोग की सराहनीय

 निगम आयुक्त कमल राम मीना ने रीट परीक्षा में निशुल्क भोजन व्यवस्था संचालन में भामाशाहों के सहयोग की  सराहनीय




भरतपुर,26 सितम्बर। नगर निगम आयुक्त कमल राम मीना ने रीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों  एवं उनके साथ आये सहायकों को आवास, नाश्ता, भोजन व आवागमन में मदद कर रहे भामाशहों व सामाजिक संगठनों को सफल आयोजन के लिए आभार जताया है। आयुक्त मीना ने कहा कि भामाशहों  का सहयोग और सेवा भाव बेहद सराहनीय रहा है जिसके चलते बाहर से आये परीक्षार्थियों को परेषानी नहीं उठानी पड़ी।


इन भामाषाहों ने  उपलब्ध करवाया खाना


अनिल सिंह अनोखी होटल, पूर्व पार्षद  प्रेमपाल सिंह, देवी सिंह, सौरभ अग्रवाल, कप्तान घाटरी, नैमी जैमन एडवोकेट, नरेश कारवान व कपिल शर्मा ने सामूहिक रूप से  5000, रजनी अग्रवाल ने 2000, लक्ष्मन प्रसाद बंसल ने 2000, कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने 2000, चेतना ष्षर्मा  ने 1000, अनिल आर्य  ने 1000, पार्षद रामेष्वर सैनी ने 1000,  सर्राफा संघ ने 1000, यश अग्रवाल ने 1000, हेमराज अजान ने 1000, पीके चैधरी ने 1000, खण्डेवाल समाज कुम्हेर ने 1000, गर्ग ऑयल मिल ने 1000, जीएस ऑयल मिल ने 1000, रूपेष बंसल ने 500,  फोर्टी संस्था ने 500, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्था ने 500 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये हैं।


70 से अधिक आवास स्थल बनाये-


आयुक्त ने बताया जिला कलेक्टर के आदेशानुसार  निगम क्षैत्र में 70 से अधिक आवास स्थल बनाये। इनमें मैरिज होम, होटल, धर्मशाला , आश्रय स्थल शामिल थे। आवास स्थलों पर परीक्षार्थियों व उनके साथ आये अभिवाहकों को रूकवाया गया।


दो दिन चला सेवा भाव का कार्य-


परीक्षार्थियों ने के लिए खाना व आवास संबंधी सुविधाए निषुल्क मुहैया उपलब्ध कराने का कार्यक्रम दो दिन तक चला। कुछ परीक्षार्थी तो ष्षुक्रवार को ही ष्षहर मंे आ चुके थे उनके लिए भी व्यवस्थाऐ की गई। साथ ही 25 व 26 सितम्बर को रात्रि विश्राम, नास्ता, खाना संबंधी व्यवस्थाऐ जारी रहीं।


निगम के करीब 200 कर्मचारी-अधिकारी रहे मुस्तैद-


आयुक्त कलम राम मीना ने बताया कि निगम के करीब 200 कर्मचारी-अधिकारी परीक्षार्थियांे को नास्ता, खाना वितरण के साथ उनके आवास संबंधी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को संचालन के लिए निगम के स्टाफकर्मियांे ने खासी भूमिका निभाई। निगम की टीमों ने परीक्षा सेंटरों व आवास स्थलों पर जाकर खाद्य सामग्री पहुंचाई। आयुक्त ने इन्द्रा रसोई व निगम की टीमों को भी सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।

टिप्पणियाँ