भरतपुर क्षेत्र में ऑटो टिपर आते ही मोबाइल पर आएगा मैसेज

 भरतपुर भरतपुर क्षेत्र में ऑटो टिपर आते ही मोबाइल पर आएगा मैसेज


भरतपुर शहर भी होगा बड़ी प्रोजेक्ट कंपनी के माध्यम से नई व्यवस्था आईटी इन वर्ल्ड होगी सफाई कार्य की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी ऑटो ट्रिपर के संबंधित इलाके में आते ही चालक को वहां पर क्यू आर कोड सेंड करना होगा क्षेत्रवासियों के मोबाइल पर ट्रिपर के आने का मैसेज आएगा ट्रिपर पर जीपी एस लगा होगा सारी सफाई व्यवस्था का एक कंट्रोल रूम बना होगा जिन वार्डों में सफाई हो जाएगी वह कंट्रोल रूम में नक्शे पर डिस्प्ले हो जाएंगे इस तरह से सफाई कर्मियों के काम की मॉनिटरिंग हो सकेगी साफ सफाई से जुड़ी समस्याओं के लिए ही टोल फ्री नंबर जहां उसकी शिकायत की जा सकेगी जिसका निवारण अवधि में करना होगा इसके अलावा सर्कुलर रोड शहर की अन्य बड़ी सड़कों ऑटोमेटिक मशीनों से सफाई की जाएगी इससे समय भी कम लगेगा भरतपुर को बनाया जा रहा है हाईटेक लोगों को मिलने वाली है और भी सुविधा है

टिप्पणियाँ