राज्य पुरस्कार अभिनव शिविर का शुभारम्भ

 राज्य पुरस्कार अभिनव शिविर का शुभारम्भ


  सुरेशसैनी     . गुढ़ागौड़जी l ब्राइट फ्यूचर अकडेमी भोड़की मे मंगलवार से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ गुढ़ा गोडजी के तत्वाधान में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार शिविर का शुभारम्भ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाध्यापिका अनीता गिल   ने झंडारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया. स्थानीय संघ सचिव सत्यपाल कांटीवाल ने शिविर की रुपरेखा पर प्रकाश डाला. कोषाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत व ट्रेनिंग कॉउंसलर नाहर सिंह गिल ने स्काउटिंग की महत्ता  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी. सचिव सत्यपाल कांटीवाल ने बताया कि सहायक सचिव विनोद कुमार ने नियम, प्रतिज्ञा, व राष्ट्रगान का पाठ्यक्रम पूरा करवाया, अनीता गिल ने सिटी के संकेत व अनुमान लगाने के सम्बन्ध में समझाया. इस शिविर में तीन विद्यालयों के 25 स्काउट व गाइड भाग ले रहे हैं. संचालन मंडल में भंवर सिंह शेखावत, नाहर सिंह गिल, सत्यपाल कांटीवाल, अनीता गिल व विनोद कुमार शामिल हैं जोशिविर में  अपनी सेवाएं दें रहे हैं शिविर 14सितम्बर से 18 सितम्बर चलेगा.

टिप्पणियाँ