एएनएम योग्यताधारी कोविड स्वास्थ्य सहायक पदों की संविदा भर्ती लिए अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची जारी*

 *एएनएम योग्यताधारी कोविड स्वास्थ्य सहायक पदों की संविदा भर्ती लिए अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची जारी*



झुंझुनूं 14 सितम्बर।(सुरेश सैनी) एएनएम योग्यताधारी कोविड हेल्थ सहायक संविदा पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति संख्या 740 दिनांक 24 जून 2021 के द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए काउंसिल उपरांत योग्य अभ्यर्थियों की प्रोविजन मेरिट सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। इसे जिले की विभागीय वेबसाइट www.Jhunjhunu.Rajasthan.Gov.In पर देखी सकती हैं।

टिप्पणियाँ