पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में रविवार को कोटा में आयोजित हाडौती पत्रकार अधिवेशन एवं सम्मान समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में हाडोती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकारजनों में बारां जिले से मुझें हाडौती सम्मान प्राप्त करने का मौका मिला। मुझ, समेत हाडोती के दो दर्जन पत्रकारो का सम्मान कोटा के रीजनल कमीश्नर के. सी. मीणा, पूर्व विधायक प्रहलाद गंुजल, म.प्र. कांग्रेस उपभोक्ता प्रकोष्ठ के अंशुल व्यास, दिल्ली चैनल की एंकर रीटा चैधरी, आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र राठौर, नगर निगम आयुक्त पी.मालावत, मेडीकल कालेज कोटा के अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार, कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र व्यास आदि अतिथियों ने स्मृती चिन्ह, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान से नवाजा। इससे पूर्व जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ राज. जार राज. के गुलाबी नगरी राजधानी जयपुर में आयोजित समारोह 21 जनवरी- 2021में सम्मान से नवाजा गया था।
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में रविवार को कोटा में आयोजित सम्मान समारोह संपन्न