रीट परीक्षा के मद्देनजर जोबनेर व्यापार मंडल एवं अधिकारियो की बैठक*

 *रीट परीक्षा के मद्देनजर जोबनेर व्यापार मंडल एवं अधिकारियो की बैठक*



जोबनेर गौरव पारीक


रीट परीक्षा के मद्देनजर जोबनेर व्यापार मंडल एवं अधिकारियो की बैठक स्थानीय तहसील भवन जोबनेर मे तहसीलदार  सुमन जी चौधरी, सांभर तहसीलदार हरिसिंह जी राव, की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा को लेकर व्यवस्था सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित छाबड़ा, महामंत्री नोरतन ओसवाल, उपाध्यक्ष  सुनील गांधी, भागचंद कुमावत, मेडिकल अध्यक्ष सुभाष कुमावत,  गंगाराम कुमावत,  राममोहन शर्मा सहित स्थानीय प्रतिनिधियों जिसमे नगरपालिका उपाध्यक्ष / पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष     जगदीश कुमावत उर्फ सी एम कुमावत की उपस्थिति रही। बैठक में जोबनेर थानाधिकारी महोदय ने आने वाले परीक्षार्थियों की यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्बंधित जानकारी साझा की एवं शांति पूर्ण आयोजन के लिये अपेक्षित सहयोग की अपील की। नायब तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। व्यापारियों, एवं उपस्थित सभी ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया। बैठक पश्चात व्यापार मंडल द्वारा श्रीमती सुमन चौधरी जी का  जोबनेर में पहली बार तहसील कार्यालय खुलने पर और तहसीलदार का पदभार ग्रहण करने पर पुष्प गुच्छ एवं शाल द्वारा तथा  हरिसिंह जी राव का माला एवं साफा पहना कर, जोबनेर थाधिकारी जी, नायब तहसीलदार जी, गिरदावर जी आदि काअभिनन्दन किया गया।

टिप्पणियाँ