श्री गजानन सेवक ट्रस्ट भरतपुरपरीक्षार्थियों को किया फल और भोजन वितरण # ठहरने का भी इंतजाम

 श्री गजानन सेवक ट्रस्ट

भरतपुरपरीक्षार्थियों को किया फल और भोजन वितरण

# ठहरने का भी इंतजाम








भरतपुर। प्रदेश भर में रविवार को आयोजित हुई रीट परीक्षा में भाग लेने भरतपुर आए प्रतिभागियों को श्री गजानन सेवक ट्रस्ट परिवार की ओर से आज समस्त सदस्य एवं पदाधिकारियों ने सुबह से लेकर शाम तक चाय एवं भोजन के साथ-साथ फल एवं शीतल पेयजल वितरित कर राहत देने का सार्थक प्रयास किया।ट्रस्ट के प्रवक्ता अशोक ताम्बी ने बताया कि सुबह चाय-बिस्किट बांटे गए। इसके पश्चात पेपर छूटने के बाद दोपहर में भोजन के पैकेट के साथ साथ फल भी वितरित किए गए ।इस दौरान ट्रस्ट की ओर से शीतल पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था की गई।ट्रस्ट की ओर से परीक्षार्थियों को ठहरने और  लंच के दौरान आराम करने की हवादार व्यवस्था भी की गई। परीक्षार्थियों के बैग एवं अन्य कीमती सामान आदि को निशुल्क एवं सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा की गई।वितरण कार्यक्रम में संरक्षक मंडल के प्रकाश चंद गुप्ता एडवोकेट, धनराज चंचलानी,आशुतोष खंडेलवाल,सुरेश कुमार मथुरा वाले,अध्यक्ष मनोज फौजदार,सचिव विपुल खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता एडवोकेट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता परिधान वाले,उपाध्यक्ष अमित गोयल,जितेंद्र जैन रिंकू, संगठन सचिव कुन्ना खंडेलवाल, संतोष चंचलानी, नरेश जैन, प्रवीण खंडेलवाल, ऑडिटर साबिर खान,योगेश गुप्ता महल पुरिया,राजीव गोयल, अजय लोहिया, राजेश खंडेलवाल राजू, ललित मोहन शर्मा बल्ला, ललित जसोरिया, धीरेंद्र जैन, सचिन बल्लू, शेखर खंडेलवाल, विवेक कुमार, मुकेश खंडेलवाल आर आर फॉम, संजय मामा, बंटी अन्धाना, शुभम, कोमल सहित ट्रस्ट के समस्त सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।                      

टिप्पणियाँ