राज्यमंत्री जाटव ने किया एक्सरे मशीन का शुभारम्भ

 राज्यमंत्री जाटव ने किया एक्सरे मशीन का शुभारम्भ






भरतपुर,19 सितम्बर |गृह रक्षा , नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में हलैना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को एक्सरे मशीन का शुभारम्भ  किया गया |

    शुभारम्भ समारोह में गृह रक्षा , नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री  जाटव कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का विकास उनकी पहली प्राथमिकता पर हैं इसके लिये वे निरंतर प्रयासरत  हैं  जिससे लोगों को नजदीक ही शिक्षा एवं  बेहतर चिकित्सा सुविधाऐ मुहैया हो सकें |  उन्होंने कहा कि  हलैना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक्सरे मशीन की सुविधा होने से गरीब रोगियों को निजी क्षेत्र में जाकर एक्सरे नहीं कराना पडेगा जिससे धन एवं समय की बचत होगी | उन्होंने कहा कि पहले रोगियों को उपचार के लिए भरतपुर या जयपुर जाना पडता था इसलिए हलैना पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत कराकर भर्ती क्षमता को 8 बैड से बढाकर 30 बैड क्षमता चिकित्सालय में उपलब्ध करायी गयी |    उन्होंने कहा कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए पर्याप्त भवन का अभाव होने से रोगियों को पूर्ण सुविधा नहीं मिल पा रही हैं और ना ही चिकित्सक व अन्य चिकित्साकर्मियों को आवास है,साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र   पर  समस्त उपचार सुविधाओं के लिए अलग से कक्ष भी उपलब्ध नही है। इसके लिए शीघ्र ही बजट राशि उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे |   उन्होंने कहा कि उनके विशेष प्रयासों से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डाॅ.रघु शर्मा ने वितीय वर्ष 2021 बजट में हलैना में ट्रोमा सेन्टर की स्वीकृति प्रदान कर दी है इसके लिए हलैना के पूर्व सरपंच वासुदेव प्रसाद गोयल एवं उनकी धर्मपत्नि गीतादेवी ने स्वर्गीय पुत्र राहुल गोयल की स्मृति में  जयपुर नेशनल हाइवे-21 पर भूमि दान में दी,जहां शीघ्र ही ट्रोमा सेन्टर का  निर्माण होगा। ट्रोमा सेन्टर से शुरू होने पर जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे,धौलपुर मेघा हाइवे सहित अन्य सडक मार्ग पर होने वाले सडक दुर्घटनाओं के घायल  लोगों के साथ ही क्षेत्र की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा विधायक कोटे से रोगी भर्ती वार्ड,मोर्चरी,सीसी सडक निर्माण तथा   रोगियों के उपचार के लिए विभिन्न प्रकार के चिकित्सकीय उपकरण एवं जीवनरक्षक दवाओं के लिए राशि दी गई। साथ ही क्षेत्र के गांव झालाटाला में नवीन पीएचसी खुलवाई गई |  उन्होने अस्पताल पर लुपिन के द्वारा कराए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने जिले के साथ वैर निर्वाचन क्षेत्र में चिकित्सा,शिक्ष,रोजगार , स्वच्छता के क्षेत्र मे अच्छे कार्य कराये गये हैं |         कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पंचायत समिति वैर की प्रधान साक्षी दीपक कुमार ने कहा कि  राज्यमंत्री द्वारा कराए विकास कार्यो से खुश होकर जनता ने पहले पंचायत समिति सदस्य बनाया तथा जनता के आर्शीवाद से मुझे वैर पंचायत समिति का निर्विरोध प्रधान बनाया ,साथ ही मेरी बहिन सुमन कुमारी को भी पंचायत समिति सदस्य चुनी गई। 

     मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा तथा सीएचसी प्रभारी डाॅ.विजय सिंघल ने चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोगियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं,कोविड वैक्सीन,कोरोना की तृतीय लहर से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव,नगर पालिका वैर के चेयरमेन विष्णु महावर,तोताराम प्रधान,ललिता मूडिया के सरपंच लोकेन्द्र सिंह ,हतीजर के सरपंच गिर्राजसिंह ,पूर्व उप प्रधान महेश मीणा,विष्णु मित्तल,सरसैना के पूर्व सरपंच श्रीकान्त शर्मा, शिक्षाविद्वओमप्रकाश गुप्ता,बराखुर्द के सरपंच केदार गुर्जर  ने राज्यमंत्री एवं वैर प्रधान का स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री जाटव एवं प्रधान ने वार्डों का निरीक्षण किया और रोगियों से रू-ब-रू होकर चिकित्सा सुविधाओं की  जानकारी लेकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। 

       ----------------

टिप्पणियाँ