मुख्य खेल अधिकारी पूनियां आज ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के संबंध में लेंगे बैठक

 मुख्य खेल अधिकारी पूनियां आज ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के संबंध में लेंगे बैठक



झुंझुनूं, 28 सितंबर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में माह नवम्बर में आयोजित होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों को लेकर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी विरेन्द्र पूनियां द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर बैठक लेंगे। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि पूनियां बैठक के दौरान जिन खेलों में ग्रामीण ओलम्पिक हो रहा है उनके संघो के पदाधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। खेल अधिकारी ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए खिलाड़ी अपना रजिस्टे्रशन ईमित्र व ग्राम पंचायत पर बने राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर भी करवा सकते हैं।


साधारण सभा एवं आयोजना समिति की बैठक 29 सितम्बर को


झुंझुनूं, 28 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा तथा जिला आयोजना समिति की बैठक 29 सितंबर को सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित की जाएगी। सुबह 10.15 बजे जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी की अध्यक्षता में आयोजना समिति की तथा दोपहर 1.15 बजे साधारण सभा की बैठक आयोजित होगी।

टिप्पणियाँ