भ
रतपुर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा 'नर सेवा, नारायण सेवा' को साक्षर करने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 'सेवा और समर्पण' के तहत भरतपुर सांसद और महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजीता कोली जी ने विधानसभा बयाना में स्थित श्री कृष्णा गौशाला में गौ माता को चारा, गुड, भूसा, हरी घास इत्यादि खिलाकर गो सेवा की। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र जी दमदमा जिला मंत्री भाजपा कार्यकर्त्ता श्री पवन विधूडी रघूनंन्दन जी, श्री मनोज मुर्रकी, श्री गुमान सिंह करतार सिंह, श्री मुकेश उपाध्याय एवं अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।