जिला प्रमुख पुरोहित ने दी सांत्वना

 जिला प्रमुख पुरोहित ने दी सांत्वना




 नून (सिरोही नून में शोक संतप्त दो परिवारों को सांत्वना देने के लिए शनिवार को सिरोही जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित पहुंचे। जिला प्रमुख पुरोहित ने गमनाजी देवासी के माताजी तथा दरगाजी घांची के धर्मपत्नी  व मीठालाल पुरोहित सवराटा का असामयिक निधन पर तीनों जगह शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने पहुंचे। इस दौरन फूंगणी सरपंच व किसान मोर्चा जिला महामंत्री नैनसिंह राजपुरोहित नून ,भाजपा वरिष्ठ नेता अतीक भाई रावल हालीवाड़ा , शैतानदान चारण पुनावा ,कल्याणसिंह  मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ