वैर-भुसावर पंचायत समिति के सभी गांव को मिलेगा पीने का पानी-जाटव

 वैर-भुसावर पंचायत समिति के सभी गांव को मिलेगा पीने का पानी-जाटव



-गांव झालाटाला में उच्च जलाशय टंकी का भूमि पूजन

भरतपुर, 21 सितम्बर। गृह रक्षा, नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने ग्राम पंचायत मोलोनी के गांव झालाटाला में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत उच्च पेयजल जलाशय का वैदिक रीति-रिवाज एवं मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।

 राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र के वैर एवं भुसावर के समस्त गांव तथा बयाना की जो 12 ग्राम पंचायतों के समस्त गांव के परिवारों को घर-घर मीठा एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल मिलेगा। उन्होने कहा कि इसके अलावा चम्बल पेयजल योजना से जल्द ही वैर,भुसावर,नदबई,बयाना उपखण्ड एवं हलैना उप तहसील को शामिल करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2020 के बजट में वैर व भुसावर उपखण्ड की स्वीकृति प्रदान की, इसका कार्य प्रगति पर चल रहा है। उन्होने कहा कि पूर्वी राजस्थान की पेयजल व सिंचाई की समस्या का स्थाई समाधान के सूखी पडी नदियों का चम्बल नदी से मिलान किया जाऐगा,जिसके लिए ईस्टर्न राजस्थान कैनाल का करीब 48 हजार करोड का प्रोजेक्ट तैयार किया है जिससे राज्य के 12 जिले एवं 80 विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभाविन्त होेगें। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार केन्द्र को इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति वास्ते केन्द्र को पत्र भेजा चुका है और प्रधानमंत्री,केन्द्रीय मन्त्रियों से भी मुलाकात कर आए। उन्होने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट के तहत भरतपुर जिले की साल 1996-97 से सूखी पडी बाणगंगा नदी सहित गम्भीर,रूपरेला नदी का चम्बल नदी से मिलान होगा और किसान,व्यापारी,ग्रामीण आदि को पेयजल व सिचाई के लिए पानी मिलेगा। उच्च जलाशय टंकी भूमि पूजन कार्यक्रम में वैर की प्रधान साक्षी दीपक कुमार, प्रधान तोताराम, पंचायत समिति सदस्य सुमन कुमारी, ऋृषि वदनपुरा, पूर्व जिला परिषद सदस्य अत्तरसिंह, समाजसेवी भगवानसिंह व शिवराम पटेल, कपिल गुर्जर, रामवीरसिंह, योगेश गुप्ता, शिक्षाविद्व ओमप्रकाश गुप्ता, हेतराम शर्मा, विष्णु मित्तल, लोकेन्द्रसिंह, श्रीकान्त शर्मा, सेवानिवृत सुरेशसिंह फौजदार, सुदेश शर्मा, सुरेश सैनी सरसैना आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ