अवैध शराब के साथ एक गिफ्तार

 अवैध शराब के साथ एक गिफ्तार



सादुलपुर (सुरेशसैनी)। आबकारी थाना पुलिस ने गाँवो में दबिश देकर हथकड और अवैध देशी शराब बरामद की है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने गांव रतनपुरा में सरकारी जोहड़ में 400 लीटर अवैध शराब बनाने के काम में लिए जाने वाला वाश भी नष्ट किया है। थानाधिकारी प्रह्लाद सिंह गुर्जर ने बताया कि गांव मिठड़ी बलवंत सिंह एवं चेलाणा बास में दबिश देकर पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार निवासी मिठड़ी बलवंत सिंह के कब्जे से चार लीटर अवैध हथकड शराब बरामद की तथा गांव चेलाणा बास निवासी चांदीराम को गिरफ्तार कर 336 पव्वे देशी शराब बरामद की।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुर्जर ने बताया कि कार्यवाही में एएसआई राजपाल सिंह, कॉन्स्टेबल जगदीश सिंह, दिलबाग सिंह,मोहर सिंह,जयसिंह, हरिसिंह, गणपत राम एवं महिला कांस्टेबल भंवरी देवी ने भागीदारी निभाई।

टिप्पणियाँ