आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्राम स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन का बयाना में हुआआयोजन ।
भरतपुर, 29 सितम्बर | केद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में उपनिदेशक सुनील राणा जी एवं लेखाकार व कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री जगदीश डागुर के निर्देशन में ब्लॉक बयाना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जोगेंद्र कंसाना के नेतृत्व में गांव काचैरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम स्तरीय फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन शिक्षक मनीषा देशमा की देखरेख में किया गया । इस आयोजन से आमजन में फिट इंडिया हिट इंडिया का संदेश जाता है । इस मौके पर प्रथम स्थान सौरभ , द्वितीय स्थान प्रियांशु , तृतीय स्थान आशु मीणा ने प्राप्त किया ।
जिन्हे प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यपक शिवराज मीणा जी , शिशक प्रिया शर्मा , गायत्री मीणा, राजू सिंह , सचिन मीणा , आकाश , राजेन्द्र (B.ed Internship student ) उपस्थित रहे ।