शहर में टूटी हुई मुख्य सड़कों की मरम्मत करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

 शहर में टूटी हुई मुख्य सड़कों की मरम्मत करवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन 





 

चुरू एकता मंच ने


चूरू, [सरेश सैनी ] शहर में टूटी हुई मुख्य सड़कों की मरम्मत करवाने, टीम जुलू द्वारा अनावश्यक चालान काटने पर रोक लगाने की मांग को लेकर चुरू एकता मंच ने एसडीएम अभिषेक खन्ना को मुख़्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन सौंपा मंच के जिलाध्यक्ष विनोद राठी ने बताया की चूरू शहर के मुख्य मार्गो की सड़कें अत्यधिक टूटी हुई है सड़क पर जगह-जगह विशाल ःगड्ढे बने हुए हैं सड़क पर वाहनों को सांप की तरह चलना पड़ता है बारिश के पानी के जमा होने के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है अब तक कई व्यक्ति इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं सड़कों की हालत इतनी खराब है कि इसमें घायल या बीमार व्यक्ति को मुख्य मार्गो से एंबुलेंस तक लेकर नहीं निकल सकती सड़कों की मरम्मत के लिए 6 करोड रुपए भी प्राप्त हुए हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हुआ है अतः एक सप्ताह के अंदर सड़को की मरमत की जाये शहर में पुलिस विभाग द्वारा गठित टीम जुलू अपना टारगेट पूरा करने के लिए लोगों के अनावश्यक चालान काटे काटे जा रहे हैं जिसके कारण शहर की आम जनता बहुत परेशान है पहले शहर की सड़के सही की जाए उसके बाद चालान काटे जाए टीम जुल्लू को पाबंद किया जाए कि निर्धारित समय और निर्धारित स्थान पर ही चालान काटे ज्ञापन की प्रतिलिपि सांसद राहुल कस्वां, विधायक राजेंद्र सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक को भेजी गई है ज्ञापन देने वालों में गौरव शर्मा, कुणाल शर्मा, सोनेश वर्मा, किशन किरोड़ीवाल जयप्रकाश बरोड़ आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ