*बीडीके अस्पताल में हिपेटाईटिस बी एवं सी के ईलाज की सुविधाएं उपलब्ध- डॉ वीडी बाजिया
*
सुरेशसैनी
झुंझुनूं।29 सितंबर
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में हैपिटाईटिस बी एवं सी के ईलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
वरिष्ठ फिजिशियन एवं हिपैटाईटिस प्रभारी डॉ रजनेश माथुर ने बताया कि श्रीमती विमला देवी, उम्र 60 वर्ष गांव बुद्धा का बास, मलसीसर विगत चार वर्षों से डायबिटीज, हाईपरटेंशन की बिमारी से ग्रसित थी।ईसी दौरान विमला देवी को हिपैटाईटिस सी नामक बिमारी भी हो गयी थी। एवं लकवा ग्रस्त होने के कारण प्रतिमाह गाड़ी से ईलाज के लिए जयपुर जाना पड़ता था। हिपैटाईटिस सी के ईलाज में काम आने वाली दवाएं टैबलेट स़ोफोसबुविर 400 मिलिग्राम, टैबलेट डाकलाटासाविर डाईहाईड्रोक्लोराईड 60 मिलि ग्राम अब बीडीके अस्पताल में उपलब्ध रहेगी।
गौरतलब है कि सौफोसबुविर से एक माह का 20000रूपये एवं डाकलाटासाविर डाईहाईड्रोक्लोराईड 60 मिलि ग्राम से एक माह का ईलाज 7000 रूपये होता है। जो बीडीके अस्पताल में पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध है।